
कांग्रेस में शामिल होने के बाद माउंटेन गर्ल मेघा परमार पर बड़ा एक्शन, सरकार ने ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया
एवरेस्ट पर राष्ट्रध्वज लहराकर विस्वभर में देश का नाम रोशन करने वाली मध्य प्रदेश की इकलौती बेटी और माउंटेन गर्ल मेघा परमार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सूबे की शिवराज सरकार ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है। इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग की ओर से कांग्रेस ज्वाइन करने के कुछ देर बाद ही आदेश जारी कर दिया है। यही नहीं, मेघा परमार 'जेंडर चैंपियंस' की भी ब्रांड एंबेसडर थी। लेकिन, इस पद से भी सरकार ने उनकी छुट्टी कर दी है।
आपको बता दें कि, 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की पूर्व ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार ने आदेश के एक दिन पूर्व ही 9 मई को सूबे के छिंदवाड़ा जिले में 'नारी सम्मान योजना' की लॉन्चिंग के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद अपने संबोधन में मेघा परमार ने न सिर्फ माउंट एवरेस्ट चढ़वाने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को श्रय दिया था। साथ ही, ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का श्रेय भी कमलनाथ को ही दिया था। लेकिन, सदस्यता लेने के एक दिन बाद ही 10 मई को महिला बाल विकास ने उन्हें ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के ब्रांड एंबेसडर पद से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया।
कहीं ये बयान तो नहीं ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने की वजह ?
9 मई को सूबे के छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की 'नारी सम्मान योजना' की लॉन्चिंग के दौरान माउंटेन गर्ल मेघा परमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि, एक गरीब परिवार से माउंटेन गर्ल बनने तक का सफर कमलनाथ ने ही साकार करवाया है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, मुझ से पहले किसी भी योजना की ब्रांड एंबेस्डर कोई फिल्म सेलिब्रिटी हुआ करती थीं। लेकिन, एक गरीब परिवार के किसान की बेटी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले भी कमलनाथ हैं।
जारी हुआ आदेश
मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास संचालनालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, 10 मार्च 2021 को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना की ब्रांड एंबेसडर और जैंडर चैंपियंस के दिशा निर्देश दिए हैं। इससे पहले जो भी ब्रांड एंबेसडर और जैंडर चैंपियंस बनाए गए हें, उन्हें उनका कार्य से तत्काल विमुक्त किया जाता है। इसी क्रम में विभाग द्वारा बनाए गए ब्रांड एंबेसडर कुमारी मेघा परमार को इस दायित्व से विमुक्त किया जाता है। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
पद से हटाए जाने पर कांग्रेस हमलावर
वहीं, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पर्वतारोही मेघा परमार को कांग्रेस में शामिल होने के बाद ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने पर कांग्रेस ने हमला बोलना शुरु कर दिया है। कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'शिवराज सरकार राजनैतिक दुर्भावना के सबसे निचले स्तर पर उतर आई है। एवरेस्ट फ़तह करने वाली एमपी की इकलौती बेटी मेघा परमार को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया गया। लाड़ली बेटियों को अपमानित करना भाजपा का राष्ट्रीय कार्यक्रम बन गया है। मेघा कल कांग्रेस के नारी सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुई थी।
मेघा परमार ने की प्रेस कांफ्रेंस, कांग्रेस ने बताया- क्यों हटाया ब्रांड एम्बेसडर पद से
वहीं, अब इस मामले पर मेघा परमार ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस की है।
Updated on:
11 May 2023 06:27 pm
Published on:
11 May 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
